MP Board Result। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम आज घोषित किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने को लेकर जानकारी जारी कर दी है और प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार समाप्त होने वाला है।
अब छात्रों को अपनी मेहनत का परिणाम 24 अप्रैल की शाम 4ः00 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर मिल सकेगा और बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। खास बात यह है कि दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा परिणाम एक साथ बोर्ड जारी करने जा रहा है।
ज्ञात हो की लाखों छात्र इस परीक्षा परिणाम को लेकर इंतजार में है, तो वही बोर्ड द्वारा समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए लगातार काम करते हुए परीक्षा प्रणम जारी करने के लिए डेट का ऐलान कर दिया है।
17.50 लाख छात्रों का आएगा परीक्षा परिणाम
इस साल एमपी के बोर्ड परीक्षा 10वी एंव 12वी कक्षा में 17.50 लाख छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया था। 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी।
इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्राएं शामिल हुईं। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के परिणाम 63.29 प्रतिशत रहे थे।