एमपी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 5वी और 8वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए हैं। घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा आठवीं और पांचवी दोनों ही कक्षाओं में बालिकाओं का परीक्षा परिणाम बालकों के अपेक्षा ज्यादा बेहतर रहा है।
जारी परीक्षा परिणाम के तहत आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.71 प्रतिशत रहा जबकि पांचवी कक्षा का 90.97 प्रतिशत रिजल्ट है। जानकारी के तहत कक्षा 5वीं में 89.62 प्रतिशत बालक एवं 92.41 प्रतिशत बालिकाएं पास हुई हैं यानी की बालिकाओं ने ज्यादा प्रतिशत में परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसी तरह कक्षा आठवीं में बालकों का 85.94 प्रतिशत और बालिकाओं का 89.56 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। दोनों ही कक्षा में बालिकाओं ने बाजी मारी है।
जो जानकारी आ रही है उसके तहत ग्रामीण और शहरी स्कूलों की तुलना करें तो पांचवी और आठवीं में ग्रामीण स्कूलों का प्रदर्शन शहरी स्कूलों की अपेक्षा ज्यादा बेहतर रहा। ज्ञात हो की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 5वी और 8वीं परीक्षा परिणाम के बाद अब सभी की नजरे माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर टिक गई है। माना जा रहा है कि अप्रैल के आखिरी तक 10वीं और 12वीं बोर्ड के भी परीक्षा परिणाम घोषित हो सकते हैं।
एमपी में 5वी और 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, दोनों ही कक्षाओं में बालिकाओं ने मारी बाजी
By Viresh Singh
Published on:
