---Advertisement---

ट्रेन यात्रीयों के लिए जरूरी खबर, इस डेट पर निरस्त रहेगी महू-रीवा और इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

इंदौर। अलग-अलग रेल मंडलों में चल रहे कार्य के चलते इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनों को न सिर्फ रोक जा रहा है बल्कि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। मीडिया खबरों के तहत जबलपुर मंडल के कटनी-बीना खंड में तीसरी रेल लाइन निर्माण के चलते गणेशगंज स्टेशन पर प्रस्तावित कार्य की वजह से 30 अप्रैल को रीवा से महू आने वाली और एक मई को महू से रीवा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
खबरों के तहत उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसानों द्वारा लगातार विरोध के कारण शुक्रवार को इंदौर से अमृतसर के लिए रवाना हुई एक्सप्रेस ट्रेन वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.- सरहिंद- सानेहवाल होकर चलेगी। तो वहीं महू से कटरा के लिए रवाना हुई मालवा एक्सप्रेस भी वाया नई दिल्ली- जाखल- धूरी-लुधियाना होकर जाएगी। इसी तरह दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में बोनाकालू-चिंताकानि-पंदिल्लपल्ली स्टेशन और एरूपालेल-तोंडलगोपावरम-मधिरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के लिए ब्लाक प्रस्तावित है। इसके कारण 28, 30 अप्रैल, 5, 7 और 20 मई को इंदौर से चलने वाली इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 30 अप्रैल, 2, 7, 9 और 18 मई को कोचुवेली से चलने वाली कोचुवेली-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment