शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा सीट समेत 6 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। आदिवासी वोटरों को साधने के लिए बीजेपी के दिग्गज लगातार चुनावी सभाओं में हुंकार भर रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला शहडोल पहुंचे और लोगों से मुलाकात कर लोगों बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान डिप्टी सीएम कांग्रेस पर भी जमकर बरसे।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला शहडोल के अमलाई पहुंचे और लोगों से भेंट-मुलाकात कर हिमाद्री सिंह के पक्ष में वोट की अपील की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों के बखान किया। वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। राजेंद्र शुक्ला ने उदाहरण दिया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की नीति से प्रभावित होकर कांग्रेसियों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। उसे देख लगता है कि कुछ दिन में कांग्रेस विहीन हो जाएगी।
शहडोल: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए किया प्रचार, बोले – खत्म हो जाएगा कांग्रेस का अस्तित्व
Published on:
