एमपी। संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम जारी होते ही मध्य प्रदेश के होनहार युवाओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत मध्य प्रदेश की छाया सिंह, माही शर्मा, सचिन गोयल, समीर गोयल, पलक गोयल, शुभम रघुवंशी का यूपीएससी में जहां चयन हुआ है वही रीवा की वेदिका बंसल एवं सतना की काजल सिंह ने यूपीएससी में चयनित होकर रीवा एवं विंध्य का मान बढ़ाया है।
वेदिका ने हासिल की 96वीं रैंक
रीवा की बेटी वेदिका बंसल ने यूपीएससी में 96वीं रैक हासिल की है। वेदिका रीवा के ऑटो में मोबाइल इंडस्ट्री के व्यवसाय अरुण बंसल की बेटी है। अरुण बंसल का करोना काल में निधन हो गया था लेकिन बेटी ने अंतत उनके सपनों को पूरा किया और इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत करके अपना मुकाम हासिल कर लिया। मंगलवार को जैसे ही यूपीएससी परीक्षा परिणाम घोषित हुआ उनके हेडगियर नगर में स्थित आवास में बधाई देने वाला का तांता लग गया। जानकारी के तहत वेदिका ने तीसरे अटेम्प्ट में यह सफलता हासिल की है।
पुलिस इंस्पेक्टर बेटी बनी अफसर
जो जानकारी आ रही उसके तहत एमपी के सतना की रहने वाली काजल सिंह 485वीं रैंक में हासिल की है। काजल सतना शहर के कोलगंवा थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर विजय सिंह की बेटी है। इसी तरह भोपाल की रहने वाली छाया सिंह ने 65वीं रैंक हासिल की है। छाया सिंह आईएएस छोटे सिंह की बेटी है। धार जिले की रहने वाली माही शर्मा ने यूपीएससी में 106वीं रैंक हासिल की है। माही ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी पास किया पिता के सपनों को पूरा की है। भोपाल के रहने वाले सचिन गोयल को 209 वीं रैंक मिली है। उनकी माता डॉक्टर हैं। पलक गोयल नर्मदा पुरम की रहने वाली है और उन्होंने यूपीएससी में 479 रैंक हासिल की है। इसी तरह बैतूल जिले के शुभम रघुवंशी ने 556 वीं रैंक हासिल किए है।