Elvish Yadav : जब से मशहूर यूट्यूबर एल्विस यादव का नाम सांप के जहर के मामले में आया है, तब से ‘राव साहब’ शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जी हां, पुलिस भी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है, जिससे एल्विस की परेशानी एक बार फिर बढ़ सकती है। जी हां, पुलिस को लग रहा है कि इस कदम से कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
दरअसल, हाल ही में सांप के जहर के मामले में एक नया अपडेट आया है। नोएडा पुलिस ने सांप के जहर देने के मामले की जांच तेज करते हुए एल्विस और उसके दोस्तों ईश्वर और विनय के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए गाजियाबाद भेज दिया है। जी हां, इन तीनों फोन की जांच एफएसएल यानी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में की जाएगी। इन तीनों मोबाइल फोन के जरिए पुलिस उस डेटा को रिकवर करना चाहती है जिसे एल्विश और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर डिलीट कर दिया था।