Dhanush-Aishwarya Divorce : साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर आ रही है। एक पावर कपल जिसकी शादी पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव से गुजर रही है, उसने अब हमेशा के लिए अलग होने का बड़ा कदम उठाया है। रजनीकांत की बेटी और दामाद अब तलाक लेने जा रहे हैं। ऐश्वर्या रजनीकांत और अभिनेता धनुष ने अब अपना रिश्ता आधिकारिक तौर पर खत्म कर दिया है। दरअसल, 27 जनवरी 2022 को इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वे दोनों अलग हो रहे हैं।
धनुष-ऐश्वर्या ने दायर की तलाक की अर्जी!
फिर भी कहीं ना कहीं फैंस को उम्मीद थी कि ये दोनों आज नहीं तो कल फिर से एक-दूसरे को मिस करेंगे और साथ आएंगे. हालांकि, इसके बाद इस जोड़े ने अपनी 18 साल की शादी को खत्म करने की घोषणा करके प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया। वहीं, अब उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। अपने अलगाव की घोषणा के दो साल बाद, धनुष और ऐश्वर्या ने अब चेन्नई की एक पारिवारिक अदालत में तलाक के लिए अर्जी दायर की है। अब दोनों ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है।
View this post on Instagram