---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 9 आईपीएस अफसरों के तबादले, नए डीजीपी की नियुक्ति जल्द

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 9 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। अवर सचिव डीएस ध्रुव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से अफसरों को मैदानी इलाकों में और मैदानी अफसरों को नक्सली इलाकों में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फेरबदल को नए डीजीपी की नियुक्ति से पहले प्रशासनिक कसावट के तहत किया गया है। वर्तमान में अरुण देव गौतम प्रभारी डीजीपी हैं, जबकि इस महीने पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त किए जाएंगे।

तबादला सूची में आईपीएस प्रभात कुमार को नारायणपुर एसपी से विशेष आसूचना शाखा, रायपुर में एसपी बनाया गया है। विकास कुमार को एआईजी पीएचक्यू से विशेष आसूचना शाखा में एसपी नियुक्त किया गया है। पूजा कुमार को एएसपी दंतेवाड़ा से एसपी (रेडियो), बिलासपुर भेजा गया है। मयंक गुर्जर को एएसपी बीजापुर से 15वीं वाहिनी, बीजापुर में सेनानी बनाया गया है।

इसी तरह, संदीप पटेल को एसडीओपी-एएसपी भानुप्रतापपुर से 16वीं वाहिनी नारायणपुर भेजा गया है। राजनला स्मृतिक को एएसपी दंतेवाड़ा से एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) में एसपी नियुक्त किया गया है। रॉबिन्सन गुरिया एएसपी नारायणपुर से नारायणपुर एसपी बनाए गए हैं। चिराग जैन को सीएसपी दुर्ग से एएसपी मोहला-मानपुर-चौकी भेजा गया है। साथ ही उमेश गुप्ता को एएसपी सुकमा से 14वीं वाहिनी बलोध भेजा गया है।

दूसरी ओर, आईएएस अफसरों की सूची भी जल्द जारी होगी। 30 जून को मुख्य सचिव अमिताभ जैन रिटायर हो रहे हैं, नए मुख्य सचिव के नाम पर मंथन जारी है। सुशासन तिहार में खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ अफसरों के तबादले की चर्चा है, जिससे प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment