---Advertisement---

रायपुर में कोरोना से पहली मौत: 86 वर्षीय बुजुर्ग ने एमएमआई अस्पताल में तोड़ा दम

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है। एमएमआई अस्पताल में भर्ती 86 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की निगरानी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार कन्हारपुरी मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम यात्रा में केवल परिवार के सात सदस्य ही शामिल हो सके।

परिजनों के अनुसार बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ होने पर 14 जून को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ ही घंटों के भीतर उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन ने मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बुजुर्ग की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि अंतिम संस्कार पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को कांटैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने तक पूरे परिवार को होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया है।

बुजुर्ग की कोरोना से मौत की जानकारी खुद परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। उनका उद्देश्य था कि समाज को इस महामारी के प्रति जागरूक किया जा सके और सावधानी बरतने का संदेश दिया जा सके।

प्रदेश में यह कोरोना से मौत का पहला मामला है, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। संक्रमण की रोकथाम के लिए संबंधित इलाके में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment