---Advertisement---

बर्खास्त 2,621 बीएडधारी शिक्षकों को मिलेगी दोबारा नौकरी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। राज्य सरकार ने बर्खास्त किए गए 2,621 बीएडधारी सहायक शिक्षकों को फिर से नौकरी देने का निर्णय लिया है। इसके लिए नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इन शिक्षकों को सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित  किया जाएगा। समायोजन की प्रक्रिया 17 से 26 जून तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) शंकर नगर, रायपुर में आयोजित ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से पूरी होगी।

राज्य के 29 जिलों में 2,621 रिक्त पदों पर इन शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। काउंसिलिंग दो पालियों में होगी—प्रत्येक पाली में 150-150 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इच्छुक अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर सूची देख सकते हैं।

गौरतलब है कि इन शिक्षकों की नियुक्ति पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार में हुई थी, जिसमें डीएड की बजाय बीएड अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई थी। इस पर डीएड धारकों ने कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके बाद हाई कोर्ट ने नियुक्ति रद्द कर दी और बीएडधारी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। तब से ये शिक्षक बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 30 अप्रैल 2025 को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इनकी पुनर्नियुक्ति का निर्णय लिया गया। कला एवं विज्ञान संकाय से 12वीं उत्तीर्ण सहायक शिक्षकों को आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पूरी करने के लिए तीन वर्ष की मोहलत भी दी जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment