
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईपीएस कैडर का पुनरीक्षण किया गया है। केंद्र सरकार ने राज्य में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पदों की संख्या 142 से बढ़ाकर 153 कर दी है। इस बदलाव की अधिसूचना भारत के राजपत्र में 21 मई 2024 को प्रकाशित की गई। यह चौथी बार है जब छत्तीसगढ़ में आईपीएस कैडर का विस्तार हुआ है। इससे पहले 2004, 2010 और 2017 में यह प्रक्रिया पूरी की गई थी।
नए कैडर में साइबर क्राइम और राज्य जांच एजेंसी (SIA) जैसे आधुनिक और संवेदनशील विभागों के लिए पदों का समावेश किया गया है। साथ ही हाल ही में गठित नए जिलों जैसे जीपीएम, मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी और खैरागढ़ में एसपी के नए पद भी सृजित हुए हैं।
इस बार डायरेक्ट रिक्रूट आईपीएस अधिकारियों के पद 99 से बढ़ाकर 109 किए गए हैं, जबकि राज्य पुलिस सेवा (SPS) से पदोन्नति पाने वालों की संख्या 43 से बढ़ाकर 46 की गई है। यह बदलाव राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए प्रमोशन के रास्ते खोलता है, जिससे उन्हें अब और अधिक अवसर मिलेंगे।
2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद पहली बार 2004 में आईपीएस कैडर का पुनर्गठन हुआ था, तब 81 पद थे। अब 2024 में यह संख्या बढ़कर 153 हो गई है। नए जिलों के गठन और बढ़ते प्रशासनिक दबाव को देखते हुए यह कदम जरूरी माना जा रहा है। इससे राज्य की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।