
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम एकदम बदला-बदला नजर आ रहा है। तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच अब बादल मंडराने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में मेघगर्जन, तेज हवाएं और बारिश की संभावना बनी हुई है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।
दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस वक्त रायपुर का अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री के आसपास है, जो बीते दिनों के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।
आज का मौसम – राजधानी रायपुर में बदलाव के संकेत
गुरुवार की सुबह रायपुर में मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते-होते आसमान में बादल छाने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शाम या रात को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है।
तेज हवाएं और ओले गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के एक-दो जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही, कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है। यह मौसमीय गतिविधि अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है।
बीते दिन की स्थिति
बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हालांकि रायपुर सबसे गर्म जिला बना रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया।
किसानों और आम लोगों के लिए जरूरी अलर्ट
तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने की अपील की गई है।