
रायपुर। राज्य के हजारों परिवारों के लिए बुधवार का दिन उम्मीद और राहत लेकर आया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया। सरकार ने उन 2621 सहायक शिक्षकों की बहाली पर मुहर लगा दी, जिन्हें बीएड डिग्री के कारण बर्खास्त कर दिया गया था। अब इन शिक्षकों की फिर से नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
कैबिनेट की यह महत्वपूर्ण बैठक 30 अप्रैल 2025 को सुबह 11:30 बजे अटल नगर, नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में हुई। बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया, जिससे राज्यभर के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिक्षकों के हित में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इसी दिन सुबह 10:30 बजे, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने भी एक अहम कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने नवा रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में जल संसाधन विभाग की नई दर अनुसूची (Schedule of Rates – SOR) 2025 का औपचारिक विमोचन किया। इस मौके पर जल संसाधन सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्य अभियंता इंद्रजीत उईके और अन्य वरिष्ठ अभियंता भी मौजूद थे।
सरकार के इन फैसलों को विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जहां एक ओर शिक्षा व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जल संसाधन जैसे अहम विभाग में नई योजनाओं की नींव रखी जा रही है।