---Advertisement---

उज्जैन: CM मोहन यादव ने कर दिया ऐलान, विक्रम विश्वविद्यालय को मिली नई पहचान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल का औपचारिक स्वागत किया। समारोह में 70 पीएचडी धारकों को डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह की खास बात यह रही कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को डी. लिट (डॉक्टर ऑफ लेटर्स) की उपाधि से सम्मानित किया। यह पहली बार है जब विक्रम विश्वविद्यालय ने किसी मुख्यमंत्री को यह सम्मान दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर ‘सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय’ करने की घोषणा की। इस घोषणा से विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। उन्होंने गर्भगृह में पूजन-अभिषेक कर ध्यान लगाया और भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment