रायपुर। छत्तीसगढ़ की विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि विधायकों को डिजिटल प्रक्रिया और शासन प्रबंधन की बेहतर समझ देने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रायपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण होगा, जिसमें प्रबंधन, बजट प्रबंधन, नीति निर्माण और संचार कौशल पर जोर दिया जाएगा।
इसके बाद विधायकों की टीम को उन्नत प्रशिक्षण के लिए लंदन और सिंगापुर भेजने पर भी विचार किया जा रहा है। डॉ. सिंह ने कहा कि यह पहल विधायकों को आधुनिक प्रशासनिक तकनीकों से अवगत कराने में मदद करेगी।
इसके अलावा, विधानसभा की नई इमारत का दौरा भी विधायकों द्वारा किया जाएगा। ई-विधान पोर्टल के माध्यम से बजट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजिटल रूप से उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे विधानसभा की कार्यवाही अधिक पारदर्शी और सुगम होगी।
साथ ही, विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से सदन की कार्यवाही का अधिकतम उपयोग करने की अपील की और कहा कि सदन में प्रभावी चर्चा से शासन की जवाबदेही तय की जा सकती है। उन्होंने वर्तमान सरकार की नीतियों की भी सराहना करते हुए कहा कि सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।