रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है, जिससे उनके समर्थकों और कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे “सत्य की जीत” करार दिया और मौजूदा सरकार पर षड्यंत्र के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
क्या है मामला?
15 मई 2024 को बलौदाबाजार में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की घटना हुई थी, जिसके बाद विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए। 10 जून को हालात और बिगड़ गए, जब प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय में आगजनी कर दी और कई वाहन जला दिए।
इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव का नाम सामने आया और वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें 17 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं।