रायपुर। छत्तीसगढ़ में सर्दियों के बीच बादलों के छाने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में भी शाम 6 बजे से मौसम ने करवट ली, जिससे ठंड बढ़ गई है। तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है। बस्तर, बैंकुठपुर, और कवर्धा जैसे इलाकों में भी बारिश जारी है।
मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि 28 दिसंबर के बाद से मौसम बदल सकता है। समुद्र से आ रही नमी के कारण बारिश के आसार बने हुए हैं। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, और अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
हालांकि, बादलों के छाने के बावजूद न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इसके बाद, सोमवार से तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है।