---Advertisement---

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी का बड़ा एक्शन, कवासी लखमा समेत कई नेताओं के घर छापेमारी

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार सुबह कई कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के केंद्र में राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके परिवार के सदस्य शामिल रहे।

रायपुर में कवासी लखमा के घर पर छापा

ईडी की टीम ने रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के निवास पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने उनके घर को पूरी तरह से घेर लिया। अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे और जांच के लिए घर के विभिन्न हिस्सों को खंगाला गया।

सुकमा में भी कार्रवाई

सिर्फ रायपुर ही नहीं, बल्कि सुकमा में भी ईडी ने व्यापक स्तर पर छापेमारी की। इस दौरान कवासी लखमा के बेटे और सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश लखमा के घर पर भी कार्रवाई की गई। इसके अलावा, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू और एक ठेकेदार के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची।

छापेमारी के प्रमुख ठिकाने

पूर्व आबकारी मंत्री एवं कांग्रेस नेता कवासी लखमा के रायपुर स्थित निवास पर छापा मारा गया। इसके अलावा हरीश लखमा कवासी लखमा के पुत्र और सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष के घर पर भी जांच जारी है। सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के सुकमा और रायपुर स्थित ठिकानों पर कार्रवाई हुई इसके अलावा एक ठेकेदार जिसका नाम जांच के दायरे में है, उसके ठिकानों पर भी ईडी सक्रिय है।

सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा

ईडी की इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। रायपुर और सुकमा में छापेमारी के दौरान भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे, जिन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया। गौरतलब है कि यह छापेमारी छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़ी है, जिसमें करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की बात सामने आई है। ईडी पहले से ही इस मामले की जांच कर रही है और कई दस्तावेजी साक्ष्य जुटा चुकी है। शनिवार की कार्रवाई इसी सिलसिले का हिस्सा मानी जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x