---Advertisement---

ग्वालियर: बदमाशों ने एटीएम कैमरों पर स्प्रे कर कैश उड़ाया

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। ग्वालियर के आनंद नगर में गुरुवार-शुक्रवार रात एक बार फिर एटीएम लूट की वारदात हुई। कार में सवार बदमाश एसबीआई के एटीएम पर पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन को काटा और उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। फिलहाल, एटीएम में मौजूद कुल राशि का आंकलन किया जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बदमाश रात करीब 3 बजे पहुंचे। चेहरे पर कपड़ा लपेटे इन अपराधियों ने पहले कैमरों को स्प्रे से ढक दिया और फिर वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

चोरी के तरीके से अनुमान लगाया जा रहा है कि एटीएम काटने में बदमाशों को समय लगा होगा। हैरानी की बात है कि इस दौरान न तो एटीएम का अलार्म बजा और न ही इलाके में पुलिस की गश्त हुई। इससे पहले डबरा में भी इसी तरह एटीएम काटकर चोरी की घटना हो चुकी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x