---Advertisement---

शादी का खाना बना जानलेवा, 110 ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग से अस्पताल में भर्ती

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुटेरी में शादी समारोह के बाद फूड प्वाइजनिंग की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। समारोह में भोजन करने के बाद 110 से अधिक लोग उल्टी और दस्त की समस्या से जूझने लगे। स्थिति बिगड़ती देख सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गंभीर मरीजों को गुंडरदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत कदम उठाते हुए गांव के पंचायत भवन और सामुदायिक भवन में अस्थायी मेडिकल कैंप स्थापित किए। इन कैंपों में प्रभावित लोगों का इलाज जारी है। साथ ही, शादी समारोह में परोसे गए खाने के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि फूड प्वाइजनिंग की असली वजह का पता लगाया जा सके। विभाग ने पूरे गांव में जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शादी में परोसे गए भोजन के दूषित होने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे आयोजनों में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भविष्य में सावधानी बरतने और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x