---Advertisement---

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे बिलासपुर स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके लिए रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं।

महत्वपूर्ण पहल: सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा
जन औषधि केंद्र का उद्घाटन यात्रियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस केंद्र पर उच्च गुणवत्ता की जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी, जो ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर मिलेंगी। इससे यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।

यात्रियों और स्थानीय जनता को होगा सीधा लाभ
रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र की शुरुआत से यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा, विशेष रूप से उन लोगों को जिनके पास दवाइयों पर अधिक खर्च करने के साधन सीमित हैं। कार्यक्रम के लिए रेलवे ने केंद्र को आकर्षक तरीके से सजाया है। उद्घाटन के बाद दवाइयों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी, जिससे जरूरतमंद लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां मिल सकेंगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x