रायपुर। छत्तीसगढ़ आज अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है, और इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। हर साल 1 नवंबर को मनाए जाने वाले राज्योत्सव को इस बार दीवाली के कारण 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के विकास और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की राज्य निर्माण की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प दोहराया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष के राज्योत्सव में जनता को रियायती बस सुविधा मिलेगी और हर शाम सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। 4 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर शान, 5 को नीति मोहन और 6 को पवनदीप और अरुनिता अपनी प्रस्तुतियां देंगे। समापन दिवस पर राज्य अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।
राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी, शिल्पग्राम, फूड कोर्ट, और बच्चों के लिए फन पार्क जैसी सुविधाएं होंगी। नवा रायपुर में 10,000 दीपों से विशेष दीपोत्सव भी मनाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर शामिल होने का आह्वान किया है।