---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में चक्रवात के असर से हल्की बारिश के आसार, पूरा सप्ताह ऐसा ही रहेगा मौसम

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। आज हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और उससे सटे ओडिशा के ऊपर ऊपरी हवा में एक चक्रीय चक्रवात स्थित है, जिससे निम्न स्तर पर नमी बढ़ रही है। इसके कारण राज्य के कई हिस्सों में उमस महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी सप्ताह तक कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी संभव है, लेकिन तापमान में गिरावट के आसार फिलहाल नहीं हैं।

महासमुंद में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर में बुधवार को बादल छाए रहने और शाम को हल्की बारिश की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा।

अभी उत्तरी हवा का प्रवेश न होने के कारण नमी बनी हुई है, जिससे ठंड का एहसास देर से होगा और रात में उमस अधिक महसूस की जा रही है। ठंड के लिए प्रदेश को उत्तरी हवा के प्रवाह का इंतजार करना पड़ेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x