---Advertisement---

मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए सिम्स में लगाया जा रहा एडवांस फायर सेफ्टी सिस्टम

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। सिम्स (छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में आग से होने वाले खतरों पर नियंत्रण पाने के लिए अत्याधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परियोजना के अंतर्गत अस्पताल के विभिन्न वार्डों, गलियारों और महत्वपूर्ण स्थानों पर सेंसर-युक्त स्प्रिंकलर सिस्टम, फायर सेफ्टी पाइपलाइन और छत पर एक बड़ी पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे आग लगने की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।

यह सिस्टम आग की लगने पर  खुद-ब-खुद सक्रिय हो जाएगा और स्प्रिंकलर सिस्टम के जरिए पानी छोड़कर आग को बुझाने में सक्षम होगा। इसके साथ ही, छत पर बनाई जा रही पानी की टंकी से किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

आपको बता दें कि सिम्स में लगभग 30 वार्ड हैं और हर समय 700 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर होती है। इस अत्याधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम के स्थापित होने से अस्पताल में आग जैसी आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता में सुधार होगा और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x