---Advertisement---

शादी समारोह में पहुची प्रेमिका ने कंहा मैं प्रेग्नेट हूं, फिर दुल्हा और बाराती पर ऐसे टूट पड़े दुल्हन के घर वाले

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

छत्तीसगढ़। इन दिनों विवाह उत्सव की धूम है तो वही विवाह के दौरान दुल्हे की पोल खुलने के मामले लगातार सामने आ रहे है। छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला थाना अंतर्गत तराई गांव में शादी समारोह के दौरान उस समय बारातियों पर शामत आ गई जब दूल्हे की कथित प्रेमिका शादी समारोह में पहुंच गई और उसने अपने प्रेम संबंधों को लेकर न सिर्फ जानकारी दी बल्कि उसने बताया कि वह गर्भवती है। यह सुनते ही दुल्हन पक्ष के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और न सिर्फ दूल्हा और बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दिए बल्कि उठक-बैठक भी दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा और बारातियों की लगवाई।

यह था मामला

जानकारी के तहत अमांव गांव से तराई गांव यादव परिवार के यहां बारात आई हुई थी और शादी की रश्में शुरू हो रही थी। इसी बीच दूल्हा अजय यादव की प्रेमिका मौके पर पहुंच गई और दूल्हे के सारे राज खोलकर दुल्हन के घर वालों के समक्ष रख दिया। विवाद और मारपीट की सूचना पर गौरेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को न सिर्फ शांत कराया बल्कि शादी समारोह में हुए खर्च वापस करवाया।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment