उड़ीसा। मंदिर में पूजा अर्चना करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी हुई नाव शुक्रवार को उड़ीसा के झारसुगड़ा जिले की महानदी में पलट गई। जिससे नाव में सवार सभी श्रद्धालु पानी में डूब गए, हालांकि नाविकों ने पानी में डूबे हुए लोगों को बचाने के लिए तत्काल कूद पड़े और लोगों को पानी से बाहर निकाला है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत पानी में डूबने से अब तक दो लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन 7 से 8 लोग लापता है और उनकी तलाश करने के लिए रेस्क्यू टीम पहुंची है।
छत्तीसगढ़ के रहने वाले है नाव सवार
जानकारी के तहत उडीसा के महानदी में हादसे की शिकार हुई नाव में सवार स्त्री-पुरुष और बच्चे छत्तीसगढ़ राज्य के रायसेन जिले के रहने वाले है। जानकारी के तहत उड़ीसा राज्य के झारसुगड़ा जिले की महानदी तट के किनारे पत्थर सैनी मंदिर स्थित है और नाव सवार लोग मंदिर में दर्शन करने के बाद लौट रहे थें। जहां नाव पानी में डूब गई। घटना की जानकारी लगने पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक में घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपए की सहायत राशि दिए जाने की घोषणा किए है तो वही पानी में डूबे हुए घायल लोगों के इलाज के निर्देश दिए है।