---Advertisement---

असम में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग तालाब में लगाई छलांग, डूबने से हुई मौत

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नागांव। असम के नागांव जिले के धींग में एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की आज सुबह मौत हो गई है। दरअसल सुबह 4 बजे मुख्य आरोपी को लेकर पुलिस क्राइम सीन रिक्रएट करने के लिए अपराध स्थल पर ले जा रही थी। तभी आरोपी ने भागने की कोशिश की और तालाब में छलांग लगा दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

आरोपी की तालाब में डूबने से हुई मौत 

पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि जब आरोपी में तालाब में छलांग लगाई तब पुलिस ने बचाव अभियान चलाया। अभियान के करीब दो घंटे बाद बचाव दल को उसका शव तालाब से मिला।

तीन लोगों ने मासूम के साथ किया था दुष्कर्म

आपको बता दें कि गुरुवार (22 अगस्त) को एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा पीड़िता शाम को अपनी ट्यूशन क्लास से लौट रही थी। तभी शाम 7 से 8 बजे के बीच तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसको बोरभेटी इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया। करीब डेढ़ घंटे बाद राहगीरों उसे बेहोशी की हालत में देखा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद से असम में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गएसामूहिक बलात्कार के मामले पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद संज्ञान लिया और अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया था जबकि अभी दो अपराधी फरार हैं। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x