---Advertisement---

यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान आज!

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में 370 हटने के पांच साल बाद चुनाव आयोग आज (16 अगस्त) को विधानसभा चुनाव का एलान करेगा। दोपहर तीन बजे इस लेकर आयोग की प्रेस कांफ्रेंस है। जम्मू के।साथ हरियाणा के भी चुनावों का ऐलान किया जाएगा। वहीं यूपी की दस सीटों के लिए भी उपचुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और हरियाणा के साथ यूपी की दस सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है।

अपको बता दें कि चुनाव आयोग आज दोपहर राजधानी दिल्ली में प्रेस वार्ता करने वाला है। इस वार्ता में आयोग होने वाले विधानभा चुनावों के बारे में जानकारी देगा। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर के साथ साथ हरियाणा का भी दौरा किया था। इसी से कयास लगाए का रहे हैं की इन जगहों के लिए भी तारीखों का ऐलान हो सकता है।

इसी के साथ यूपी में भी उपचुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं महाराष्ट्र के लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।

यूपी की इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

उल्लेखनीय है कि यूपी की नौ सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं। साथ ही एक कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने की बाद रिक्त हो गई है। इस तरह प्रदेश की दस सीटों करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीटों पर उपचुनाव होना है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment