---Advertisement---

बांग्लादेश हिंसा पर बोलीं उमा भारती-हिंदुओं को एक साथ आना पड़ेगा

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर को निर्मम हत्या पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि वामपंथियों ने बंगाल में हिंसा का सहारा लिया है। ममता भी उसी राह पर निकल पड़ी हैं। पश्चिम बंगाल में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है। ममता और अखिलेश यादव हमेशा हिंसा और अपराध का सहारा लेकर ही राजनीति में आगे बढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर आए दिन हमले होते हैं। हिंदू अल्पसंख्यक हैं। हिंसा को लेकर प्रतिरोध कर रहे हैं। हिंदू समाज सड़कों पर है, हमे उनका साथ देना चाहिए। सब हिंदुओं को एकजुटता दिखानी होगी।

भारतीय मुसलमानो पर कहा

उमा भारती ने ये भी कहा कि दुनिया में हर जगह अल्पसंख्यक मुसलमानों की संख्या घटी है। भारत में बढ़ी है। हिंदुओं पर ही जगह अत्याचार हो रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम भारत के मुसलमानों को वहां की घटना के लिए दोषी मानें। हिंदुओं का साथ देने के लिए मुस्लिम समाज को आगे आना चाहिए।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x