---Advertisement---

केरल के वायनाड में भूस्खलन से 12 की मौत, सैकड़ो मलबे में दबे, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। केरल के वायनाड में भीषण बारिश के बाद हुई लैंडस्लाइड (भूस्खलन) में 100 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई हैहादसा वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में मंगलवार की सुबह हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में अभी तक 12 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं भूस्खलन की चपेट में आकर घायल हुए 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है फंसे लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला भूस्खलन भारी बारिश के दौरान रात करीब एक बजे मुंडक्कई टाउन में हुआ इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार भूस्खलन हुई इसके चलते सैकड़ों लोग मलबे में फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा हैभूस्खलन के कारण शिविर के रूप में चल रहे स्कूल और  आसपास की जगहों में  पानी भर गया है

भूस्खलन में जिन घायलों को बचाया गया है उनमे से 16 लोगों को वायनाड के मेप्पाडी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं उन्होंने सभी महकमों को अधिकारियों को राहत कार्य में मदद करने एक निर्देश दिए हैंइस आपदा से निपटने के  लिए राज्य की सभी सरकारी एजेंसियां लगी हुई हैं आज राज्य के मंत्री घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं

केरल के पांच जिलों में अलर्ट जारी

वहीं राज्य सरकार ने कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मल्लपुरम सहित 5 जिलों को अलर्ट पर रखा है। इन जिलों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

राहुल गांधी ने जताया दुःख 

आपदा पर राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि मैं वायनाड में मेप्पडी के पास आए भूस्खलन से बहुत दुखी हूं। मेरी हार्दिक संवेदना उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि बचाव अभियान चल रहा है। मै राहत कार्य में लगी सभी एजेंसियों के सम्पर्क में हूं और हालात पर नजर बनाए हुए हूँ।

मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूंगा।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

पीएम मोदी ने आपदा में मारे गए और पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “वायनाड में भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर मिलेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment