भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा से एक रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस घटना को सुनने के बाद किसी को यकीन नहीं हो रहा। घटना रीवा के जावा इलाके की है यहां एक 13 वर्षीय किशोर ने पहले अपनी 9 साल की बहन के साथ रेप किया फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं उसकी मां और बहनों ने उसके कृत को छुपाने एक लिए सबूतों से छेड़छाड़ कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित की
9 साल की बच्ची की मौत की ख़बर लगते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तब आरोपियों ने कीड़े से काटे जाने के मौत की बात कही। मामला संदिग्ध नजर के आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जिसमें रेप और गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। जांच के लिए पुलिस के आईजी, डीआईजी और एसपी ने गांव का दौरा किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया।
शक के घेरे में आए घरवाले
जानकारी के मुताबिक, परिवार में माता-पिता के अलावा चार लड़कियां,और एक भाई सहित छह सदस्य हैं। इस मामले में पहले पुलिस ने करीब 50 लोगों से पूछताछ की और हर बार शक घरवालों पर गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आखिर में उन्होंने जुर्म कबूल कर लियापुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि मासूम अपने भाई के साथ सो रही थी। दो बहने और मां अलग सो रहे थे।
मां के सामने गला घोंटकर मारा
लड़के को छोटी सी उम्र में ही गलत आदतें पड़ी हुई हैं। मोबाइल होने से बच्चे कम उम्र में सब जान ले रहें। भाई मोबाईल में गंदी वीडियो देखा करता था। 13 साल के भाई ने इसे देखने के बाद साथ सो रही बहन का मुंह दबाकर रेप किया। बहन उसे धमकी दी की वह पिता को सब बता देगी। तब लड़के ने उसका गला दबा दिया। उसे लगा की बहन मर गई है तो मां को इसके बारे में बताया। मां देखा तो अभी लड़की की सांसे चल रहीं थीं। यह सुनते ही लड़के ने माँ के सामने ही लड़की का गला दबा कर मार दिया। इस दौरान बहनें भी उठ गईं। सबने मिल कर लड़के के घिनौने कृत को छुपाने के लिए सबको बताया की लड़की को कीड़ा ने काट लिया।