नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा था। बहुमत नहीं मिलने के कारण उसे अन्य पार्टियों की मदद की जरुरत पड़ी थी। पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी को केवल 12 सीटें ही हासिल हुई। अब ऐसे में टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के दो सांसद तृणमूल में शामिल होने वाले हैं। अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होगी।
तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष का कहना है कि राज्य में भाजपा के दो सांसद 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उनका दावा है कि 21 जुलाई को होने आयोजित होने जा रहे शहीद दिवस समारोह के दौरान बीजेपी सांसदों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जतायी है।
कुणाल घोष ने कहा है कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे। फिलहाल उन्होंने उन दो सांसदों के नाम उजागर नहीं किये हैं। दरअसल हाल ही में सांसदों का चुनाव हुआ इसलिए अगर वह पार्टी बदलते हैं तो उनपर दलबदल रोधी कानून लगाया जा सकता है। इसलिए उन्हें कुछ समय और इंतजार करने को कहा गया है। वहीं भाजपा ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते ही कहा कि कुणाल घोष अक्सर ऐसे बयान देते हैं जिन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।