भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर पुलिस ने लोगों की सेफ्टी के लिए एक अनोखा और सराहनीय काम शुरू किया जिसे “हेलमेट सेवा” का नाम दिया गया है। यह हेलमेट बैंक के तौर पर काम करेगा जहां लोग एक तय समय तक के लिए हेलमेट सेवा ले सकते हैं।
अगर आपको हेलमेट सेवा का लाभ उठाना है तो आपको उस बैंक पर जाना होगा और अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर या कोई पहचान पत्र दर्ज कराना होगा इसके बाद आपको हेलमेट दे दिया जाएगा। इस बैंक की शुरुआत चतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर हो रहा है। अगर यह कदम सफल हुआ तो ऐसे बैंक और खोले जाएंगे।
लोगों को यहां से मिलेगा फ्री हेलमेट
इस बैंक से अगर किसी हेलमेट ले जाना है तो यह सुविधा एक दम मुफ्त है इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन अगर वह हेलमेट वापस नहीं करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। हेलमेट 24 घंटे के अंदर वापस कर सकते हैं । यह सुविधा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध होगी।
आपको बता दें कि छतरपुर में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इन सड़क हादसों कई जानें चली जातीं हैं। हर साल इन दुर्घटनाओं में लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देखा गया कि ज्यादातर मौतें हेलमेट की कमी की वजह होती हैं। छतरपुर पुलिस का यह कदम इन दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों की जान बचाने के लिए उठाया गया है।
पुलिस के कदम से कदम मिला कर चलने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं, संगठन और बैंक भी आगे आए हैं। खासतौर पर यह सेवा उनके लिए है जो आए दिन सफर करते हैं लेकिन हेलमेट नहीं खरीद सकते हैं। छत्रसाल चौराहे पर हेलमेट बैंक के लिए एक विशेष टीम तैनात की जाएगी जो लोगों को हेलमेट देने का काम करेगी। इस पहल का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अगम जैन कर रहे हैं।