मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की पुलिस ने यौन शोषण (सेक्सटॉर्शन गैंग) करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। यह शातिर गैंग लोगों को अपनी जाल में फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। दो सालों से सक्रिय गैंग अपना लोकेशन बदलता रहता था इसलिए पुलिस उन तक पहुंचने में नाकामयाब रहती थी।
जिले की नई आबादी पुलिस ने मेनपुरिया गांव के मकान में छापा मारकर दो आरोपी महिलाओं और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। अभी दो आरोपी फरार हैं। बताया जा रहा है कि दो आरोपी मेनपुरिया, दो आलोट जबकि एक बड़ौद का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए लोगों के मोबाइल में दो-दो मिनट के अश्लील वीडियो की 40 क्लिपिंग मिली है। साथ ही पुलिस ने 30 लाख रुपए भी बरामद किये हैं।
पुलिस को काफी समय से इस गैंग की शिकायत मिल रही थी। उसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर इस गिरोह तक पहुंचने का प्लान बनाया जिसमे वह कामयाब रहे। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने अपनी जांच के बाद बताया कि आरोपी पहले फोने पर लोगों को अपनी बैटन के जाल में फंसते थे फिर उन्हें मिलने के लिए मंदसौर बुलाते थे। उनका वीडियो और स्क्रीन शॉट बनाकर उन्हें ब्लैक मेल करते थे।
लोगों को बंधक बनाते थे
जब लोगों को मिलने के लिए बुलाते थे अगर उनके पास पैसे नहीं हो तो उन्हें बंधक बना लेते थे और उनके परिजनों से उनकी बात कराते थे। महिलाओं के जरिए झूठी एफआईआर करवाने का दबाव बनाकर यूपीआई आईडी से लेन-देन करते थे। फिलहाल पुलिस ने उन पर कार्रवाई कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।