भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में वन विभाग की जमीन पर रेस्टोरेंट बनाने का मामला सामने आया है। यह रेस्टोरेंट किसी और ने नहीं बल्कि तत्कालीन थाना प्रभारी की पत्नी ने बनवाया है। इस अवैध निर्माण की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने नोटिस जारी कर इसे खाली करने के निर्देश दिए हैं।
वन विभाग ने मधुबन रेस्टोरेंट पर बेदखली का आदेश चस्पा कर दिया उसे 7 दिन के अंदर ही खाली करने का आदेश दिया गया है। इस ख़बर ने सबको हैरान कर दिया क्योंकि कानून के रक्षक ही ऐसा काम करेंगे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है।
दरअसल यह मधुबन होटल इंदौर में पदस्थ टीआई विनय शर्मा की पत्नी प्रियंका शर्मा के द्वारा बनाया गया है। वहीं इस नोटिस के जवाब में प्रियंका ने जिला कोर्ट में तत्काल सुनवाई का आवेदन किया था जिसे ख़ारिज कर दिया गया है। अब स्टे दिए जाने की मांग के लिए आवेदन लगाया है।