नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट के सांसद हैं। उन्हें एक सीट छोड़नी थी इसलिए उन्होंने वायनाड सीट खाली करने का फैसला लिया है। उनकी जगह उनकी बहन प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगी। अब राहुल गांधी के इस फैसले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सवाल उठाए हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उपचुनाव में टिकट देकर ‘प्रियंका गांधी का कद छोटा करने की कोशिश की गई है। प्रियंका कांग्रेस में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं। प्रियंका गांधी जी को वायनाड से लड़वाकर कांग्रेस ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि उन्हें हिंदुओं पर भरोसा नहीं है।
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने भी कांग्रेस के फैसले पर निशाना साधा। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनवाला ने कहा कि राहुल गांधी के वायनाड सीट खाली करते ही प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना यही साबित करता है कि यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि परिवार की एक कंपनी है।
शहजाद पूनवाला ने कहा कि राहुल को डर है कि दोबारा रायबरेली में उपचुनाव हुए तो उनकी हार निश्चित है । वहीं प्रियंका गांधी ने वयनाड के लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह राहुल की कमी नहीं होने देंगी और वहां के लोगों के लिए खूब मेहनत करेंगी।