---Advertisement---

कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

जम्मू। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है।  सुरक्षाबलों को उस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया।  ख़बर लिखे जाने तक अभी भी मुठभेड़ जारी है।  

सूत्रों के से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद बांदीपोरा के अरागम इलाके को  सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया।  ड्रोन के जरिए इलाके को सर्च किया गया तब आतंकी का शव मिलाआतंकी के हाथ में एम4 राइफल भी देखी गई।  

उल्लेखनीय है कि इन दिनों जम्मू कश्मीर आतंक के खौफ में जी रहा है।  हफ्ते दिन के भीतर आतंकियों ने चार वारदातों को अंजाम दिया है।  इन घटनों के मद्देनज़र चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान आज जम्मू में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। वहीं पिछले दिनों रियासी में श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA टीम को सौंपी गई है। आईए ने इस मामले में यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की है। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment