---Advertisement---

शहीद कबीर के घर पहुंचे सीएम मोहन: परिजनों को दी सांत्वना, पत्नी को सहायता राशि और हर संभव मदद का दिया आश्वासन

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

छिंदवाड़ा । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए कबीर दास पुलके के निवास पर पहुंचे। कबीर की मां और पत्नी से मिलकर वे भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने लगभग 15 मिनट तक परिजनों से बातचीत करते हुए उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपये प्रदान करने का भी एलान किया। इसके साथ ही शहीद के परिजनों को एक सरकारी नौकरी का वादा किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को विशेष हेलीकॉप्टर से पुलपुलडोह पहुंचे थे। जहां उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर परिजनों को सांत्वना दी। उनके साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री तकरीबन 3:15 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे थे। इसके बाद वे सीधे शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को सांत्वना देते नजर आए।

मुख्यमंत्री को देखकर रो पड़े शहीद के परिजन

मुख्यमंत्री मोहन यादव जैसे ही शहीद की परिजन से मुलाकात करने पहुंचे, उन्हें देखकर शहीद की मां और पत्नी रो पड़े। जिन्हें मुख्यमंत्री ने ढांढस बंधाया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment