कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि अभी हम लोग मौजूदा राजनीति को देख रहे हैं। इस समय तो इंडिया गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी लेकिन आगे क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता?
ममता बनर्जी ने पार्टी सांसदों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार कमजोर और अस्थिर है जिसे हटाने में मुझे ख़ुशी होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी “अलोकतांत्रिक और अवैध” तरीके से सरकार बना रही है। हमारी गठबंधन आने वाले दिनों में सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि इस समय हमारी गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं तो इसका मतलब यह नहीं आगे भी ऐसा ही करेंगे। चलिए कुछ समय इंतजार करते हैं अंत में हमारी ही गठबंधन सरकार बनाएगी। जब उनसे पूछा गया कि आज शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगी? तब उन्होंने कहा कि न उन्हें निमंत्रण मिला है और न वह इस समारोह में शामिल होंगी।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी की पार्टी ने बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ा था। टीएमसी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। वह बाहर से इंडिया गठबंधन को सपोर्ट कर रही है।