---Advertisement---

रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को मिलेगा तोहफा, 7 अगस्त को आएगी योजना की 27वीं किस्त

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। अगस्त के रक्षाबंधन पर्व से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहनों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव 7 अगस्त को ‘लाडली बहना योजना’ की 27वीं किस्त जारी करेंगे। इस बार बहनों के खातों में 1250 रुपये के साथ रक्षाबंधन विशेष शगुन के तौर पर अतिरिक्त 250 रुपये मिलाकर कुल 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

सीएम मोहन यादव यह राशि एक ही क्लिक से प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में भेजेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि लाडली बहनों के चेहरे पर फिर मुस्कान लौटेगी।

बता दें कि लाडली बहना योजना की शुरुआत 28 जनवरी 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। पहले हर माह 1000 रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है। रक्षाबंधन जैसे विशेष अवसरों पर अतिरिक्त राशि भी दी जाती है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को है, इसलिए किस्त पहले जारी की जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment