रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में पुलिस भर्ती, खेल प्रोत्साहन, डेयरी उद्योग और कृषि क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय सामने आए।
आपको बता दें की इस बैठक में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को ऊंचाई और सीने के मापदंड में एक बार के लिए छूट देने का निर्णय लिया। 2024 में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में, पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 163 सेंटीमीटर और सीना 78 सेंटीमीटर (बिना फुलाए) और 83 सेंटीमीटर (फुलाकर) रहेगा।
प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खेल क्लबों को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही, खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ समझौते के तहत छत्तीसगढ़ में दुग्ध संकलन और प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे राज्य में डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान की कस्टम मिलिंग को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहन राशि को 80 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया गया। साथ ही फोर्टिफाइड चावल के उत्पादन और वितरण के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं, ताकि पोषण स्तर में सुधार किया जा सके।
मंत्रिपरिषद ने पंचायत राज, नगर निगम और GST से संबंधित बदलावों के लिए विधेयकों के प्रारूप को मंजूरी दी, जिससे प्रशासनिक सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। इन निर्णयों से छत्तीसगढ़ में शिक्षा, खेल, कृषि, और डेयरी क्षेत्र में विकास की उम्मीद जताई जा रही है।