---Advertisement---

एमपी के सिगरौली में हादसा, 3 साल की बच्ची 100 फिट गहरे बोरवल में गिरी, रेस्क्यू जारी, है जन्मदिन

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

सिंगरौली। एमपी के सिगरौली में सोमवार की शाम एक बड़ा हादसा सामने आया है। जंहा पिता के साथ खेत में गई 3 साल की बच्ची 100 फिट गहरे बोरबेल में समा गई। घटना की जानकारी लगते ही सिगरौली कलेक्टर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुचे और बच्ची को बोरबेल से निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बोरबेल के पास ही मशीनों से खुदाई का काम किया जा रहा है तो वही एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। जिससे बच्ची को बोरबेल के अंदर से निकाला जा सकें।

ये है घटना

जानकारी के तहत सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में सोमवार शाम लगभग चार बजे रामप्रसाद साहू निवासी कसर गांव अपनी मासूम तीन वर्षीय बच्ची सौम्या साहू को लेकर खेत पर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह खेत में काम करने लगा और इसी बीच बच्ची खुले बोरवेल में समा गई।

सौम्या का है जन्मदिन

बताया जा रहा है कि 3 साल की सौम्या का सोमवार को जन्मदिन है। तो वही उसका जन्मदिन उसके लिए काल बन गया। इस घटना से पूरे परिवार के लोगो में चीख पुकार मच गई और सभी मौके पर एकत्रित है। जंहा प्रशासन बच्ची को निकालने के लिए प्रयास कर रहा है वही हर कोई बच्ची के सकुशल निकाले जाने के लिए प्रार्थना कर रहें है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment