तेलंगाना। राज्य के रंगारेड्डी जिले में शुक्रवार की शाम कांच की फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट होने के कारण वहां काम करने वाले 5 लोगो की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही स्थानिय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य चलाने के साथ ही विस्फोट में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया है, वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस तरह से घायलों की हालत है उसे प्रशासन का मानना है की मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
यूपी-बिहार के काम कर रहे थे मजदूर
जानकारी के तहत तेलंगाना के रेडी जिले में संचालित कांच की फैक्ट्री में उत्तर-प्रदेश, उड़ीसा बिहार आदि राज्यों के ज्यादातर लोग काम कर रहे थें। इस हादसे में उक्त राज्यों के मजदूर फंसे हैं, तो वही तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री ने राहत बचाव के निर्देश देने के साथ ही घटना को लेकर शोक संवेदना जताई है। वहीं हादसे को लेकर प्रशासन जांच कर रहा है।