एमपी। मध्य प्रदेश सरकार अपने मंत्रियों को नई चमचमाती गाड़िया जल्द ही आवंटित करेगी। खबरों के तहत सरकार ने 30 नई इनोवा क्रेस्टा गाड़ियां कंपनी से खरीदी है। 6 करोड रुपए में मंत्रियों के लिए खरीदे गए 30 नए वाहन कि अब साज-सजा भी की जा रही है। माना जा रहा है कि जुलाई माह में एमपी के 30 मंत्रियों को नए वाहन उपलब्ध हो जाएंगे और वे अपनी नई चमचमाती गाड़ियों से सफर करेंगे, जबकि अफसर सरकारी पुराने वाहनों से ही सफर करेंगे।
2 साल में बदली जा रही गाड़ियां
खबरों के तहत मंत्रियों के लिए जो वर्तमान में गाड़ियां आंवाटित की गई हैं, वे साल 2022 और 23 मॉडल की इनोवा गाड़ियां है। ऐसे में तकरीबन 2 वर्ष के अंतराल में ही मंत्रियों के वाहनों के बदली की जा रही है, और मंत्रियों के लिए नई इनोवा वाहन खरीदे गए हैं। ज्ञात हो कि एक तरफ सरकार फिजूखर्ची एवं बचत की बात तो करती है लेकिन जब मामला मंत्री स्तर का आता है तो खर्च के मामले में सरकार समझौता नहीं करती है, शायद यही वजह है कि सरकार मंत्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए नए वाहन तकरीबन 6 करोड़ में क्रय किए हैं।