भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारियों के लिए कार्यालिन समय तय कर दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत अब प्रदेश के सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 10ः00 बजे कार्यालय में उपस्थित होना पड़ेगा।
यह है टाइम
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र के तहत कार्यालय समय जो तय किया गया है उसके तहत सुबह 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक सरकारी कार्यालय संचालित होंगे और 6ः00 बजे बंद होने के बाद ही अधिकारी कर्मचारी घर जा सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी समस्त विभागों समस्त संभागीय आयुक्त, समस्त कलेक्टर, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किए हैं कि सभी विभागों में सुबह 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक कार्यालय समय तय करें और इस अवधि में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर सरकारी कामों को पूरा करें।