नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहास उल मुस्लिम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राष्ट्रपति से शिकायत करके उनकी सांसदी को समाप्त किए जाने की मांग की गई है। खबरों के तहत ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में शपथ लेने के दौरान फिलिस्तीन के पक्ष में नारे लगाते हुए जय फिलिस्तीन का जयकारा लगाया। जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया और उनकी सांसद सदस्य समाप्त किए जाने की मांग की जा रही है। ओवैसी को संसद के तौर पर आयोग घोषित करने के लिए राष्ट्रपति से शिकायत की गई है।
पांचवीं बार चुने गए हैं सांसद
ओवैसी हैदराबाद से पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं। वे दिल्ली के सांसद भवन में उर्दू से शपथ लेते हुए दुआ भी पड़ी और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया है। ओवैसी के इस नारे से अब सत्ता पक्ष के सदस्य उनका विरोध कर रहे हैं, तो वहीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर श्री महताब ने कहा कि ओवैसी के शपथ का सिर्फ मूल पाठ ही रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है।