नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को दिल्ली पहुंचे जहां वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात करके एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए न्यौता दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत साढ़े 5 करोड़ पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य लिया गया है और इसकी शुरुआत इंदौर जिले में 51 लाख पेड़ लगाकर की जाएगी। इस कार्यक्रम की शुरूआत इंदौर में पूरे भव्य तरीके से की जा रही है और इसकी शुरूआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेगें। सीएम मोहन यादव के इस आमंत्रण को अमित शाह ने स्वीकार कर लिए है। दिल्ली पहुचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति तथा पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नागर विमानन मंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात करके चर्चा किए है।
गृहमंत्री अमित शाह को एमपी आने का सीएम ने दिया न्यौता, प्रदेश में लगाए जाएंगे 5ः50 करोड़ पेड़
By Viresh Singh
Published on:
