रीवा। मरीज को समय पर इलाज मिल सके इसके लिए पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की सुविधा मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा शुरू की गई है और इसका लाभ भी अब लोगों को मिलने लगा है। पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की पहली सुविधा रीवा के गोविंदलाल तिवारी को मिली है। उन्हे रीवा के एयरपोर्ट से भोपाल एयर लिफ्ट किया गया है।
बताया जाता है कि रीवा जिले के देवतालाब क्षेत्र के जुड़मनिया गांव निवासी गोविंदलाल तिवारी को हार्ट अटैक आने के कारण रीवा के मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया था। जहां उच्च स्तरीय इलाज के लिए उन्हें भोपाल रेफर किया गया, तो वही तत्काल इलाज मिल सके इसके लिए पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की मदद ली गई और रविवार की रात उन्हें रीवा से भोपाल ले जाया गया है।
मिली निशुल्क सुविधा
बताया जाता है कि गोविंदलाल तिवारी आयुष्मान कार्ड धारी है। जिसके चलते उन्हें एयर एम्बुलेंस की निशुल्क सुविधा उपलब्ध हुई है। उनकी बहन ने इसके लिए रीवा के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और देवतालाब विधायक गिरीश गौतम को धन्यवाद भी दिया है।