---Advertisement---

संविधान के साथ राहुल, अयोध्या सांसद के साथ अखिलेश पहुंचे सदन में, नीट, भ्रष्टाचार से गूंजा सदन, सरकार के 293 विपक्ष की 233 सीटें

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। 2024 में नई सरकार का गठन होने के बाद सोमवार को 18 वीं लोकसभा की पहली संसद शुरू हुई। संसद भवन पहुंचे सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष पूरी मजबूती और उत्साह के साथ नजर आया। खास बात यह रही की विपक्ष में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव न सिर्फ अगली पंक्ति में नजर आए बल्कि राहुल गांधी के हाथ में संविधान थी तो वही अखिलेश यादव अपने साथ अयोध्या के सांसद को लेकर पूरे समय नजर आए। विपक्ष के इस रुख को कई नजरिए से देखा जा रहा है।

मजबूत विपक्ष

विपक्ष का मानना है कि लंबे अंतराल के बाद सदन में विपक्ष मजबूत है, वही मजबूती का दावा करने वाला विपक्ष सदन में अपना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है जबकि सत्ता पक्ष कांग्रेस पर हमलावर रही और कांग्रेस के पुराने कार्यकाल पर सत्ता पक्ष, विपक्ष को जवाब देती रही।
ज्ञात हो की इस बार सत्ता पक्ष यानि कि एनडीए के साथ 293 सीट है तो वही विपक्ष में बैठी इंडिया गठबंधन के पास 233 सीटों के साथ वह मजबूत विपक्ष का दावा कर रही है। सदन में इस बार बीजेपी के पास 240 सांसद है, तो कांग्रेस के पास 98, सपा के साथ 37, टीएमसी 29 और एलजेपी के 5 सांसद हैं।

गूंजेगा यह मुद्रदा

संसद का सत्र शुरू हो गया है और इस बार संसद में पहले ही दिन से जहां विपक्ष सत्ता पर हमलावर हो गया है वहीं 5 प्रमुख बिंदुओं पर सदन गूंजेगा। जिनमें से पहला तो संविधान, दूसरा नीट, तीसरा आम आदमी, चौथा भ्रष्टाचार और पांचवा आपातकाल जैसे शब्द संसद सत्र में गुजायान मान रहेगा और इसकी शुरूआत पहले ही दिन से हो गई है। धर्मेंद्र प्रधान के शपथ के समय तो विपक्ष ने नीट-नीट का सदन में नारा ही दे दिया।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment