---Advertisement---

रिटार्यड अर्मी मैन हुआ हनी ट्रेप का शिकार, महिला ने 15 लाख रूपए की रखी डिमांड

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में हनी ट्रेप का मामला सामने आया है। जंहा रिटार्यड सेना का जवान नंद किशोरी लोधी हनी ट्रेप का शिकार हो गया। पीड़ित का आरोप है कि महिला ने 15 लाख रूपए की डिमांड उससे की है। परेशान आर्मी मैन ने ग्वालियर के मुरार थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस शिकायत के आधार पर हनी ट्रेप की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

टैक्सी चलाने के दौरान आया महिला के संपर्क में

आर्मी मैन ने पुलिस को बताया कि वह सेना से रिटार्यड होने के बाद ग्वालियर में टैक्सी संचालन कर रहा है। जंहा महिला उसकी टैक्सी बुक करवाई थी। वह मथुरा-वृदावन महिला को लेकर अपनी टैक्सी से गया था। शातिर महिला उसकी अश्लील फोटो-वीडियों तैयार कर लिया और अब उसे वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर रही है। महिला ने रिटार्यड आर्मी मैन से 15 लाख रूपयों की डिमांड रखी है।

पूर्व में भी दर्ज है केस

खबरों के तहत महिला के सबंध में पुलिस आवेदन के आधार पर जांच करवाई कर रही है। जंहा जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि महिला ने पूर्व में छेड़छाड़ एवं रेप केस दर्ज करवाया है। वहीं पीड़ित नंद किशोरी लोधी ने पुलिस को बताया कि महिला के साथ रघुवीर नाम का सख्स है और वह फोन करके पैसों की डिमांड कर रहा है। एएसपी निरंजन शर्मा ने स्थानिय मीडिया को इस मामले में जानकारी दिए है कि एक्स आर्मी मैन हनीट्रैप का शिकार हो गया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment